राजभवन में नए मुख्यमंत्री ने ली शपथ- राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की--

राजभवन में नए मुख्यमंत्री ने ली शपथ- राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की--
  • whatsapp
  • Telegram

आइजोल। राज्य विधानसभा चुनाव में 27 सीटें जीतकर बहुमत हासिल करने वाली जोरम पीपुल्स मूवमेंट के नेता लालदुहोमा ने राज्य के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है। राजभवन में आयोजित किए गए समारोह में राज्यपाल ने लालदुहोमा को मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण कराई है।

शुक्रवार को मिजोरम की राजधानी आइजोल स्थित राजभवन में आयोजित किए गए समारोह में राज्यपाल हरी बाबू कंभमपति ने जोरम पीपुल्स मूवमेंट के नेता लालदुहोमा को राज्य के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई है।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सिक्योरिटी इंचार्ज एवं कांग्रेस के सांसद रह चुके लालदुहोमा ने राज्यपाल के हाथों पद एवं गोपनियता की शपथ ग्रहण की है।

मिजोरम में 40 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में लालदुहोमा की पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने 27 सीटें जीती है। सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट को केवल 10 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।

दो सीटें भारतीय जनता पार्टी और एक सीट मणिपुर में कांग्रेस के खाते में गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top