पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े रहे विदेश मंत्री का नहीं मिला लिस्ट में नाम
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत छठे चरण के मतदान के तहत पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे विदेश मंत्री तकरीबन 20 मिनट तक लाइन में खड़े रहे। लेकिन उनका लिस्ट में नाम नहीं मिला। जिसके चलते विदेश मंत्री को बिना वोट डाले ही वापस लौटना पड़ा।
शनिवार को राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत हो रहे छठे चरण के मतदान के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर सवेरे के समय मतदान करने के लिए अटल आदर्श स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे।
आम मतदाता की तरह लाइन में लगने के बाद मतदान कर रहे कर्मचारियों के पास तक पहुंचे विदेश मंत्री का नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला। इसके बाद विदेश मंत्री को बगैर वोट डाले ही पोलिंग बूथ से वापस लौटना पड़ा।
घर पहुंचे विदेश मंत्री ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि उन्हें मतदान करने के लिए दूसरे पोलिंग बूथ पर जाना था। जिसके चलते उन्होंने दूसरे मतदान केंद्र पहुंचकर बाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।