नही आया बाहुबल काम-10 साल जेल की सजा के साथ MLA की विधायकी भी गई
नई दिल्ली। बाहुबली नेता एवं विधायक अनंत सिंह की विधानसभा की सदस्यता रद्द किए जाने से बाहुबली विधायकों एवं सांसदों को जोर का झटका लगा है। विधानसभा की ओर से दस साल कैद की सजा अदालत के हाथों पाने वाले एमएलए की विधायकी रद्द कर दिए जाने की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधायकी गंवाने वाले अनंत सिंह को पिछले महीने ही पटना की एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से आर्म्स एक्ट में दोषी करार देते हुए उन्हें 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी।
पटना की बेउर जेल में बंद बिहार के बाहुबली नेता एवं विधायक अनंत सिंह की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है। विधानसभा की ओर से इस संबंध में विधिवत सूचना जारी कर दी गई है। विधायकी गंचाने वाले अनंत सिंह को पिछले महीने पटना की एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से आर्म्स एक्ट में दोषी करार देते हुए 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। दस साल कैद की सजा मिलने के बाद विधायकी गंवाने वाले अनंत सिंह के पैतृक आवास से वर्ष-2019 में पुलिस ने एके-47 के अलावा हैंड ग्रेनेड समेत कई हथियार एवं भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए थे।
अदालत की ओर से सजा दिए जाने के बाद से एमएलए की विधायकी पर खतरा मंडरा रहा था। एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को एक और आर्म्स एक्ट के मामले में बाहुबली नेता अनंत सिंह को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने इस आपराधिक मामले में सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 21 जुलाई की तिथि मुकर्रर की है।