हाथी से उतरे सांसद ने किया भगवा चोला धारण- बीजेपी में हुए शामिल

हाथी से उतरे सांसद ने किया भगवा चोला धारण- बीजेपी में हुए शामिल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने वाले अंबेडकर नगर लोकसभा सीट के सांसद ने हाथी से उतरने के बाद भगवा चोला धारण कर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर की मौजूदगी में सांसद ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

रविवार को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलते देखकर बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने वाले अंबेडकर नगर लोकसभा सीट के सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित किए गए भर्ती कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कमल का दामन थाम लिया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार की सवेरे बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने वाले सांसद रितेश पांडे की बाबत पहले से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि वह किसी भी समय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। क्योंकि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने अपने बयान में इशारा किया है कि उनकी पार्टी इस मर्तबा सांसद रितेश पांडे का टिकट कटने जा रही थी। माना जा रहा है कि टिकट मिलने की आस में ही रितेश पांडे हाथी की सवारी छोड़कर भगवा चोला धारण करते हुए बीजेपी में शामिल हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top