सीएम को सांसद ने कराया बागपत की समस्याओं से अवगत
उस्मान मनव्वर
बागपत। रविवार को बागपत दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह ने पत्र देकर जिले की समस्याओं से अवगत कराया।
सांसद में पत्र में कहा है कि मैं अपने लोकसभा क्षेत्र की बडौत एवं बागपत नगर पालिका के विस्तार के लिए अपनी और क्षेत्रवासियों की तरफ से आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ । लोकसभा क्षेत्र बागपत के चहुंमुखी विकास के लिये आपका सहयोग एवं मार्गदर्शन समय - समय पर मुझे प्राप्त होता रहा हैं । आपके आशीर्वाद से ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सबसे पिछड़े क्षेत्र ने विकास की राह पकड़ी हैं । इसी क्रम में क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांगे आपके सादर अवलोकनार्थ प्रस्तुत हैं जिसमे आपके द्वारा लगवाये गए दोगुनी क्षमता के नये रमाला चीनी मिल के दिनांक 23 दिसम्बर 2017 को हुए शिलान्यास के समय आपने बागपत चीनी मिल को भी उसकी दुगनी क्षमता के नये चीनी मिल में जल्द ही उच्चीकृत करवाने का आश्वासन दिया था | परंतु यह अभी तक लंबित हैं और लोकसभा बागपत स्थित सभी चीनी मिलों के द्वारा गन्ना किसानों की बकाया राशि मलकपुर चीनी मिल , बागपत बकाया राशी रूपये 382.84 करोड़, मोदीनगर चीनी मिल, गाजियाबाद बकाया राशि रूपये 182.00 करोड़ किनौनी चीनी मिल, मेरठ बकाया राशि रूपये 265.00 करोड़, बागपत सहकारी चीनी मिल बकाया राशि रूपये 22.90 करोड़, रमाला सहकारी चीनी मिल बकाया राशि रूपये 57.46 करोड़ बकाया हैं।
इस प्रकार सभी चीनी मिलों का कुल बकाया राशि रूपये 910.20 करोड़ का पूर्ण भुगतान शीघ्र कराया जाए। इसके अतरिक्त प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जनपद बागपत के ग्राम मितली में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को जल्द शुरू किया जाए। बागपत में प्रस्तावित बस अड्डे का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। 104 वर्ष पुराने जनता वैदिक महाविद्यालय , बड़ौत को राज्य किसान विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द उच्चीकृत कराया जाए। जनपद बागपत से निकलने वाली पूर्वी यमुना नहर की पटरी का जनपद बागपत के सीमावर्ती ग्राम ककड़ीपुर से डगरपुर तक चौडीकरण कराया जाये। ग्राम फुलैरा में स्थित नेहरु स्मारक इण्टर कॉलेज का राजकीय डिग्री कॉलेज में उच्चीकरण कराया जाये।
बागपत लोकसभा की मोदीनगर एवं सिवालखास विधानसभा में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना करायी जाये। वर्ष 1978 में शुरू की गई और बाद में भ्रष्टाचार की भेट चढी चौगामा नहर परियोजना के अंतर्गत बनाने वाली नहरों का कार्य पूर्ण करा उनमें कृषि भूमि की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाये।साथ ही ,लोकसभा बागपत के अन्य क्षेत्रों से गुजरने वाली नहरों में भी पानी की उपलब्धता को समय एवं मांग के अनुसार सुनिश्चित किया जाये।
इन सभी मांगों को लेकर सांसद बागपत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से क्षेत्रवासियों की उक्त सभी मांगो को धरातल पर मूर्त प्रदान करने हेतु संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने का अनुरोध किया।