डाइट थेरेपी सेंटर का शुभारंभ कर विधायकों ने कहीं यह बात

डाइट थेरेपी सेंटर का शुभारंभ कर विधायकों ने कहीं यह बात

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन कौशिक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने संयुक्त रूप से रानीपुर मोड़ पर स्थानांतरित किए गए एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया और चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक आम लोगों से दवाइयां लेने की गुजारिश की।

मंगलवार को हरिद्वार विधायक मदन कौशिक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने एप्रोप्रियेट हाइट थेरेपी सेंटर के रानीपुर मोड़ पर स्थानांतरित किए गए सेंटर का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। दोनों विधायकों ने कहा कि एप्रोप्रियेट डायट थेरेपी सेंटर का यहां पर शुभारंभ होने से क्षेत्र के लोगों को आसानी के साथ चिकित्सीय सुविधाएं हासिल होगी।

उन्होंने कहा कि डायबिटीज को लेकर काफी लोगों के सामने समस्याएं हैं, जिसका अच्छा इलाज भी जरूरी है। इस मौके पर सेंटर के चिकित्सक एस कुमार ने कई जरूरी बीमारियों के इलाज की जानकारी लोगों के साथ साझा करते हुए कहा है कि देश भर में हमारे सेंटर की 50 से भी ज्यादा शाखाएं हैं। उन्होंने बताया कि देश की तकरीबन 90 फ़ीसदी आबादी डायबिटीज ना होते हुए भी इसके निदान की दवाइयां ले रही है। लगातार इंसुलिन आदि इंजेक्शन के साथ दवाइयां भी खाई जा रही है, यह सब आधी अधूरी जांच की वजह से हो रहा है, क्योंकि सामान्य पैथोलॉजी लैब मधुमेह के संबंध में समूची जानकारी लोगों को उपलब्ध नहीं करा पाती हैं। उन्होंने आम जनमानस से आह्वान किया कि वह उचित जांच के बाद ही मधुमेह के निदान की दवाइयां ले अन्यथा लाभ की बजाय नुकसान होना पूरी तरह से संभावित है।

Next Story
epmty
epmty
Top