उपलब्धियां गिनाने गए मंत्री का उल्टा बढ़ा दांव- सहने पड़े जनता के ऐसे..
नई दिल्ली। सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए जनता के बीच पहुंचे ऊर्जा मंत्री का दांव उस समय उल्टा पड़ गया, जब जनता ने सफाई तक नहीं होने के आरोप लगाते हुए ऊर्जा मंत्री को जमकर खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी।
दरअसल बुधवार को मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर जनता के बीच सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए गए थे।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निकाली जा रही भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा के अंतर्गत ग्वालियर शहर का विकास दिखाने के लिए लोगों के बीच पहुंचे ऊर्जा मंत्री जब एक गली से गुजर रहे थे तो वहां की जनता सफाई व्यवस्था को लेकर बुरी तरह से भड़क गई। नाराजगी जताते हुए जनता ने कह दिया कि यहां पर सफाई तक नहीं होती है तो भला विकास कैसे होगा? विकास गिनाने गए ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को जब जनता ने खरी खरी सुनानी शुरू की तो वह बगले झांकने लगे।
जनता ने कहा कि क्या विकास दिखाने के लिए आ गए हैं, लेकिन यहां पर कई दिनों से सफाई नहीं हुई है। कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सरकार में कोई भी सुनने वाला नहीं है। इसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने जनता को आश्वासन दिया तब कहीं जाकर लोग शांत हो सके।