डिप्टी CM ने दिखाया स्कूलों का हाल- केजरीवाल बोले बदहाली देखकर होता है दुःख
नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसौदिया अन्य प्रदेशों के स्कूलों में जाकर व्यवस्था को चेक करते हैं कि बच्चों को कैसी सुविधाओं के बीच शिक्षा ग्रहण कराई जा रही है। ऐसे ही वह गुजरात के दो स्कूलों में गये जहां स्कूलों की हालत जर्जर दिखाई दी। इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल बोले कि ये बदहाली देखकर बहुत दुःख होता है। ऐसे कैसे भारत तरक्की कर पायेगा?
डिप्टी CM मनीष सिसौदिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुजरात के दो स्कूलों के चार फोटो अपलोड किये हैं। फोटो में दिखाई दे रहा है कि दो फोटो दिखाई दे रहा है कि कुछ बच्चे बिना मैट के फर्श पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करने स्कूल में आ रहे हैं। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि कुछ बच्चे ड्रेस में हैं तो कुछ बिना ड्रेस के बैठे हैं और अंतिम फोटो में दिख रहा है कि टीन टूटा हुआ है। यह फोटो गुजरात के शिक्षा मंत्री की विधानसभा भावनगर के हैं, जहां पर डिप्टी CM मनीष सिसौदिया ने दौरा कर वहां का हालचाल जाना। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 27 साल से गुजरात में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के लोगों को कैसे सरकारी स्कूल दिए हैं, उसकी एक झलक ये देखिए।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी CM के ट्वीट को देखकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों की ये बदहाली देखकर बहुत दुःख होता है। आज़ाद हुए 75 साल हो गए। हम अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम नहीं कर पाए। क्यों? हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा नहीं मिलेगी, तो भारत कैसे तरक्क़ी करेगा? आइए, हम प्रण लें कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए हम सब मिलकर प्रयत्न करेंग।