बददो की गिरफ्तारी नहीं होने से मंत्री हुए नाराज- SHO हटाने के निर्देश
मेरठ। जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कुख्यात माफिया सरगना बदन सिंह बद्दो की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से गहरी नाराजगी जताते हुए जानी एवं खरखौदा के इंस्पेक्टर को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 100000 रूपये के इनामी बदन सिंह बद्दो की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि कानून-व्यवस्था के अनुपालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी ने जनपद के खरखौदा एवं जानी थाने के इंस्पेक्टरों को हटाने का आदेश दिया है। कैबिनेट मंत्री ने अभी तक 100000 रूपये के इनामी बदमाश एवं कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर बेहद नाराजगी जताते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर जानी संजय, इंस्पेक्टर खरखौदा एवं सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर के खिलाफ उन्हें शिकायत मिली थी जो सही पाई गई है। कैबिनेट मंत्री ने केवल 437 रूपये का बिल बकाया होने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काटने वाले जेई को भी निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि अपराधियों पर इस तरह की कार्यवाही की जाए कि यदि अपराधी किसी के पास फोन करें तो लोग उसका फोन उठाने से नहीं डरे। इस प्रकार का माहौल बनाया जाए कि लोग बदमाशों से नहीं डर सके।