शून्य का कमाल- महंगाई के दौर में मायावती ने मेंबर फीस घटाकर दी.....

शून्य का कमाल- महंगाई के दौर में मायावती ने मेंबर फीस घटाकर दी.....

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 में मिली हाहाकारी हार के बाद लोकसभा में पार्टी के सदस्यों की संख्या शून्य होने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने महंगाई के इस दौर में पार्टी सदस्यता शुल्क में एक चौथाई फीस की बड़ी कटौती कर दी है। बसपा का सदस्य बनने पर अब केवल 50 रुपए ही लिए जाएंगे।

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में सदन के भीतर पार्टी के सदस्यों की संख्या शून्य हो जाने के बाद लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए अब बसपा की सदस्यता फीस में भारी भरकम कटौती करते हुए सदस्यता शुल्क एक चौथाई कर दिया है।

बहुजन समाज पार्टी का सदस्य बनने पर पहले ₹200 का सदस्यता शुल्क लिया जाता था, लेकिन लोकसभा चुनाव में सदन के भीतर अब सदस्यों की संख्या शून्य पर पहुंचने के बाद सदस्यता शुल्क घटकर केवल ₹50 कर दिया है।

उधर रविवार को बुलाई गई बहुजन समाज पार्टी की बैठक में बसपा मुखिया मायावती द्वारा जिस तरह से भतीजे आकाश आनंद को स्थान दिया गया है, उससे अब आकाश आनंद को जल्द ही पार्टी में जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद बन रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top