बिजनौर से कादिर राना मेरठ से अतुल को टिकट वाली सूची निकली फर्जी

बिजनौर से कादिर राना मेरठ से अतुल को टिकट वाली सूची निकली फर्जी

मुजफ्फरनगर। सपा की ओर से जारी की गई लिस्ट में बिजनौर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद कादिर राणा को मैदान में उतर गया है, वही मेरठ लोकसभा सीट से पार्टी के विधायक अतुल प्रधान को इलेक्शन लड़ने का मौका दिया गया है। सोशल मीडिया पर तैर रही यह सूची फर्जी पाई गयी है।

रविवार को समाजवादी पार्टी के हाईकमान ने बिजनौर लोकसभा सीट से उम्मीदवार में बदलाव करते हुए पूर्व सांसद कादिर राणा को इस सीट से अपना कैंडिडेट बनाया है। पड़ोसी जनपद मेरठ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है।

सुल्तानपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार को भी समाजवादी पार्टी द्वारा बदलते हुए अब चंद्रभद्र सिंह सोनू को अपना उम्मीदवार डिक्लेअर किया है। यह फर्जी सूची सोशल मीडिया पर हवा की तरह फ़ैल रही है, जबकि यह सूची फर्जी है।

दरअसल कादिर राणा, अतुल प्रधान और चंद्रभान सिंह के नाम की सूची सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है । जिसमें इन तीनों को बिजनौर, मेरठ, सुल्तानपुर लोकसभा सीट से सपा द्वारा प्रत्याशी घोषित करना बताया गया है। जब यह सूची हवा में तैर रही थी तब समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि कृपया सावधान रहें, समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची, पार्टी पेज पर ही प्रेषित की जाती है जो सूची पार्टी के X और फेसबुक पेज पर है, वही अधिकृत है अन्य सभी सूचियां फर्जी है।

Next Story
epmty
epmty
Top