भगवान राम पर टिप्पणी करने वाले नेता ने मारी पलटी - अब बोले कभी-कभी..

नई दिल्ली। भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने अब पलटी मार ली है। उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि कभी-कभी गलती हो जाती है।
गौरतलब है कि कल महाराष्ट्र के शिर्डी में एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम को मांसाहारी बताया था। इसके बाद से महाराष्ट्र की सियासत में उबाल गया था। भारतीय जनता पार्टी ने जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ मुंबई में प्रदर्शन भी किए थे।
आज अपने बयान के कारण खुद को घिरता देख आज जितेंद्र आव्हाड ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे को तूल नहीं देना चाहते। मैं बिना रिसर्च के कुछ नहीं बोलता हूं लेकिन मैं इस मुद्दे को तूल नहीं देना चाहता अगर मेरे इस बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। इंसान से कभी-कभी गलती हो जाती है।
Next Story
epmty
epmty