आयकर विभाग की पूछताछ से बिगड़ी सपा नेता की तबीयत-फूले हाथ पांव

आयकर विभाग की पूछताछ से बिगड़ी सपा नेता की तबीयत-फूले हाथ पांव

मऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय की आयकर विभाग द्वारा की गई पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। एहतियात के चलते आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से डॉक्टरों को बुलाया गया।

शनिवार को शहर के शहादतपुरा इलाके में स्थित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर में आज सुबह आयकर विभाग की टीम की ओर से छापामार कार्रवाई की गई है। इस दौरान हिसाब किताब की जांच पड़ताल करने पहुंची आयकर विभाग की टीम ने उस समय राजीव राय की चल रही फिजियोथैरेपी प्रक्रिया को बंद कराते हुए चिकित्सकों को बाहर कर दिया। वाराणसी की इंकम टैक्स टीम ने राजीव राय को उनके घर के भीतर नजर बंद करते हुए छापामार कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले की भनक मिलते ही मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके चलते राजीव राय के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के साथ पूछताछ का सिलसिला शुरू किया तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आयकर अधिकारियों की ओर से डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलवाया गया। दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के ऊपर समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान पावर कारपोरेशन के भूमिगत केबल बिछाने के काम में भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगे हैं। विभागीय जांच के दौरान वह दोषी पाए गए थे।



Next Story
epmty
epmty
Top