सिर मुंडाते ही पडे ओले-इस एमएलए को मंत्री बनाने पर मचा बवाल

सिर मुंडाते ही पडे ओले-इस एमएलए को मंत्री बनाने पर मचा बवाल

मुंबई। तकरीबन 40 दिनों के लंबे इंतजार के बाद महाराष्ट्र में गठित किए गए एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को लेकर विवाद शुरू हो गया है। एक महिला की हत्या के मामले में पूर्ववर्ती सरकार में इस्तीफा देने वाले एमएलए को नए मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने से चौतरफा बवाल खड़ा हो गया है। हालांकि मुख्यमंत्री ने अपनी सफाई देते हुए बवाल को थामने की कोशिश की है और कहा हक् कि यदि किसी को आपत्ति है तो वह उनसे बात करें। इस मामले को देखा जायेगा।

मंगलवार को तकरीबन 40 दिन के एक बडे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस सरकार की कैबिनेट का विस्तार किया गया है। जिसमें शिवसेना विधायक संजय राठौड़ को मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने से बवाल खड़ा हो गया है। पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे सरकार में शामिल रहे संजय राठौर को एक महिला की मौत के मामले में आरोप लगने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था।

लेकिन अब एकनाथ शिंदे सरकार में संजय राठौड़ को एक बार फिर से मंत्री बनाया गया है। विवादित एमएलए को मंत्री बनाने पर बवाल मचने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एमएलए संजय राठौड़ को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का बचाव करते हुए अपनी सफाई में कहा है कि पुलिस ने महिला की मौत के मामले में एमएलए को क्लीन चिट दे दी थी।

अगर किसी व्यक्ति को इस मामले को लेकर कुछ कहना है तो उसकी बात भी सुनी जा सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top