यात्रा का लक्ष्य देश में फैलाई जा रही नफरत को खत्म करना है- राहुल

यात्रा का लक्ष्य देश में फैलाई जा रही नफरत को खत्म करना है- राहुल

होशियारपुर। कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य देश में जो नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है, उसके खिलाफ खड़े होना एवं उसे खत्म करना है।

गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान होशियारपुर के गांव गोंसपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अब भारत जोड़ो यात्रा को चार महीने से ज्यादा हो गए हैं। यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई और अब पंजाब से निकल रही है। बुधवार को हम हिमाचल में होंगे।

उन्होंने कहा,"यात्रा का लक्ष्य हिंदुस्तान में जो नफरत फैलाई जा रही है, हिंसा फैलाई जा रही है, उसके खिलाफ खड़े होना है। जो बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, जो महंगाई बढ़ती जा रही है उसके खिलाफ हमने ये यात्रा शुरू की और बहुत सफल यात्रा रही है।" गांधी ने कहा कि देश के 21 सबसे अमीर लोगों के पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है। उन्होंने कहा,"दो आंकड़े मुझे आज मिले हैं, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि हिंदुस्तान के 21 सबसे अमीर लोगों के पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है। दूसरा आंकडा हिंदुस्तान के सबसे अमीर एक प्रतिशत के पास हिंदुस्तान का 40 प्रतिशत धन है। इन चीजों के खिलाफ हमने ये यात्रा शुरू की है।" जयराम रमेश ने कहा कि अमीर और गरीबी के बीच में जो विषमताएं हैं। पिछले आठ साल में बढ़ी है। उसका एक दृश्य और जो आकड़े है। उन्होने कहा कि श्री राहुल का जो प्रयास है लोगों को जोड़ने का वो प्रशंसनीय कदम है, परंतु ईवीएम के बारे में लोगों में धारणा है कि जब तक ईवीएम है, कांग्रेस पुनः सत्ता में नहीं आ सकती, क्या आप ईवीएम पर भी कोई फैसला लेंगे? राहुल गांधी ने कहा कि ईवीएम की बात विपक्ष ने हमने दो तीन बार कही है और वो चर्चा चल रही है। मगर ईवीएम सिर्फ एक एलिमेंट है।

एक अन्य प्रश्न पर कि दोबारा से पंजाब में कांग्रेस की सरकार आने पर ड्रग्स पर रोकथाम में कैसे यकीन दिलाएंगे, श्री गांधी ने कहा कि पंजाब का मुख्य मुद्दा बेरोजगारी का मुद्दा है और जो किसानों को दुःख हो रहा है वो दो केन्द्रीय मुद्दे है और उसमें से ड्रग्स का मुद्दा पैदा होता है, तो अगर ड्रग्स से डायरेक्टली लड़ना है तो उससे भी लड़ा जाएगा। मगर जब तक हम बेरोजगारी के मुद्दे को एड्रेस नहीं करेंगे, किसानों में जो दुःख है उसको एड्रेस नहीं करेंगे तब तक ड्रग्स प्रॉब्लम भी एड्रेस नहीं होगा। तो संयुक्त तरीके से करके ये काम किया जा सकता है। सचमुच में पंजाब को एक नए दृष्टिकोण की जरूरत है और अगर मेरी पंजाब की सरकार के बारे में शिकायत है तो वह है कि पंजाब ने उनकी सरकार को एक अपॉर्चुनिटी दी।

उन्होंने कहा कि मान-सरकार को अवसर पंजाब को विजन देने की दी और सरकार पंजाब को विजन दे नहीं पा रही है। मैं पूछ रहा हूं लोगों से कि भाई आम आदमी पार्टी ने क्या किया। क्या विजन दिया। हमारी जो एक्सपेक्टेशन थी, पंजाब को जो विजन मिलना चाहिए, वो नहीं मिला है। तो रियली जब कांग्रेस पार्टी की यहां सरकार आए। एक लॉन्ग टर्म विजन पंजाब के लिए देना पड़ेगा और उसमें हमारे किसान और जो हमारे स्मॉल व मीडियम इन्डस्ट्रीज हैं, उनको सेन्ट्रल होना पड़ेगा। साल 2023 में कई राज्यो मे होने जा रहे चुनवों में भाजपा द्वारा जीत के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री राहुल गांधी ने कहा,"भाजपा ये तो नहीं कहेगी कि हम सब चुनाव हारेंगे, उनको तो यही कहना है कि हम सब चुनाव जीतेंगे। उनकी तो और कोई च्वाइस नहीं है, लेकिन जो देश में माहौल तैयार हो रहा है, खासतौर से जो इकॉनोमिक डिस्ट्रेस है, जो अनएम्प्लॉयमेंट है, जो प्राईस राईस है, उससे भाजपा को जबरदस्त चोट लगेगी। मैं निकला हूं, सड़क पर चलकर निकला हूं, मध्यप्रदेश से मैं निकला हूं, बाकी राज्यों से, कर्नाटक से तो ये तो यह साफ है कि भाजपा के खिलाफ काफी गुस्सा है।

Next Story
epmty
epmty
Top