AAP को झटका देने वाले पूर्व मंत्री ने थामा कांग्रेस का हाथ- बोले..

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही विधायक की छोड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अब हाथ का साथ थामते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
शुक्रवार को सवेरे के समय आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के साथ-साथ विधायकी छोड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका देने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा है कि सामाजिक न्याय, जाति जनगणना और जनसंख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व की बात राहुल गांधी लगातार बोल रहे हैं और वह नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने की बात भी कह रहे हैं। राहुल गांधी संविधान को बचाने और जाति जनगणना की बात कह रहे हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा है कि मुझे ज्योतिबा फुले, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, पेरियार और काशीराम की लड़ाई लड़ते हुए 43 साल हो गए हैं, मगर आप इसके लिए काम करने को तैयार नहीं है, जबकि कांग्रेस इसके लिए काम कर रही है।
इसलिए मैंने सोचा कि कांग्रेस के साथ ही क्यों ना जुड़ जाऊं। इसलिए मैंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है।