पूर्व एयरचीफ भी हुए भगवाई- थामा बीजेपी का हाथ

पूर्व एयरचीफ भी हुए भगवाई- थामा बीजेपी का हाथ

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयरचीफ मार्शल रहे आरकेएस भदौरिया भी खुद को भगवाई होने से नहीं रोक पाए हैं। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा महासचिव की मौजूदगी में पूर्व एयर चीफ मार्शल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

रविवार को भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल रहे आरकेएस भदौरिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के केंद्रीय दफ्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं भाजपा के महासचिव विनोद तावडे की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समिति कई नेताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि अपनी जिंदगी के 40 साल से अधिक ज्यादा भारतीय वायु सेना के लिए काम कर पाया।

उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा गौरव का विषय रहा है। इस दौरान सबसे स्वर्णिम अवसर वह रहा, जब मेरी सेवाओं के पिछले 8 से 10 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तरफ से जो कदम उठाए गए वह भारतीय सेनन को मजबूत करने तथा आत्मनिर्भर करने वाले रहे।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सेना के आधुनिकीकरण के लिए जो कदम उठाए गए हैं उनसे हमारी सेनाओं में क्षमता विकसित हुई है।





Next Story
epmty
epmty
Top