इलेक्शन कमीशन ने किया झगड़े का अंत- यह चुनाव चिन्ह कर दिया फ्रीज
नई दिल्ली। शिवसेना के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बीच पार्टी के चुनाव चिन्ह धनुष और तीर के लिए चल रहे भारी घमासान के बीच चुनाव आयोग ने अपना दखल देते हुए शिवसेना के इस सिंबल को ही फ्रीज कर दिया है। उप चुनाव से पहले सुनाई गये इस फैसले से अब शिवसेना के दोनों ही गुटों को जोर का झटका धीरे से लगा है।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शिवसेना का सिंबल धनुष और तीर फ्रीज कर दिया गया है। पार्टी के इस चुनाव चिन्ह को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच जोरदार घमासान चल रहा है। चुनाव आयोग की ओर यह आदेश मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले दिया गया है जिसके चलते दोनों ही गुटों में से कोई भी अब शिवसेना के धनुष और तीर का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेशों में दोनों गुटों से कहा गया है कि वह अपने लिए नए नाम का चयन कर सकते हैं और यह नाम शिवसेना से मिलता-जुलता भी हो सकता है।