सरकारी रिफाइंड से तली जा रही थी पकौड़ी - मंत्री ने 3 को कर दिया सस्पेंड
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से मिलने वाले रिफाइंड तेल को बाजार में बेचे जाने के मामले में शुक्रवार को बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने प्रारंभिक जांच के बाद संबद्ध प्रभारी अधिकारी (सीडीपीओ), मुख्य सेविका तथा दो आंगनबाड़ीकर्मियों को निलंबित करने का निर्देश देते हुए, दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि जिले के भाटपाररानी क्षेत्र के अकटही बाजार में बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना के तहत मिलने वाले रिफाइंड तेल से एक दुकान पर पकौड़ी बनाये जाने का वीडियो वायरल हुआ था।उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच करने के लिये वे खुद मौके पर जाकर वस्तुस्थित का पता लगाने के लिये गयी थीं। वीडियो के तथ्य सही पाये जाने पर बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ गोपाल सिंह,मुख्य सेविका अनवारूल मिश्र तथा दो आंगनबाड़ीकर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में विभाग के तेल से खाद्य वस्तुयें बना रहे दुकानदार जवाहर और एक अन्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। शुक्ला ने कहा कि योगी सरकार जनता के हितों के लिये प्रतिबद्ध है तथा ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत मिलने पर इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
वार्ता