ड्राफ्ट हो गया तैयार-व्हाटसअप प्रेमियों के लिये बडी खबर-अब देने होंगे.
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से व्हाट्सएप आदि एप्स के माध्यम से की जाने वाली कॉल के पैसे वसूलने की तैयारी की जा रही है। वीडियो कम्युनिकेशन एवं कॉलिंग ऐप के खिलाफ सख्त रुख अपना रही केंद्र सरकार ने इंडियन टेलीकम्युनिकेशन बिल-2022 का ड्राफ्ट तैयार किया है।
सरकार की ओर से तैयार किए गए इंडियन टेलीकम्युनिकेशन बिल-2022 के ड्राफ्ट के मुताबिक व्हाट्सएप, जूम एवं गूगल डीओ को अब टेलीकॉम लाइसेंस के दायरे में लाने का केंद्र सरकार की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है। बिल का ड्राफ्ट सभी के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही विभाग की ओर से बिल पर टेलीकॉम इंडस्ट्रीज के सुझाव भी मांगे गए हैं। अगर सरकार की ओर से तैयार किया गया इंडियन टेलीकम्युनिकेशन बिल-2022 कैबिनेट में पास हो जाता है तो उसके बाद भारतीय दूरसंचार विभाग इसी के हिसाब से चलेगा। ड्राफ्ट में सरकार की ओर से उन प्रेस मैसेजो को छूट देने का प्रस्ताव दिया गया है जो केंद्र अथवा राज्य सरकारों से मान्यता प्राप्त संवाददाताओं के भारत में प्रकाशित होने के लिए लक्षित हैं जिन्हें इंटरसेप्ट किया जा सकता है।