बोले डिप्टी सीएम- मुख्यमंत्री का पद मिलता तो पूरी पार्टी ले आता

बोले डिप्टी सीएम- मुख्यमंत्री का पद मिलता तो पूरी पार्टी ले आता

मुंबई। मुख्यमंत्री बनने को भीतर से बुरी तरह से लालायित महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज करते हुए कहा है कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री का पद ऑफर किया जाता तो वह आधे अधूरे विधायकों के बजाय पूरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को साथ ले आते।

ठाणे में आयोजित किए गए एक बुक लॉन्च इवेंट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार का महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री नहीं बनने का दुखड़ा उस समय बाहर निकला, जब उन्होंने कहा मैंने भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोगों से मजाक में कहा है कि जब आपने एकनाथ शिंदे से कहा कि वह इतने विधायकों के साथ आए तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, उस समय भारतीय जनता पार्टी को मेरे से पूछना चाहिए था मैं तो पूरी पार्टी को ही साथ में लेकर आ जाता।

उन्होंने खुद को दिलासा देते हुए कहा है कि जीवन में जो कुछ भी होता है वह समय की नियति तय करती है। क्योंकि देवेंद्र फडणवीस पहली बार 1999 और एकनाथ शिंदे वर्ष 2004 में विधायक बने थे। जबकि मैं पहली बार 1990 में विधायक बन गया था। लेकिन यह कैसा विधि का विधान है कि सभी आगे बढ़ गए और मैं पीछे रह गया।

Next Story
epmty
epmty
Top