बेटे का टिकट कटने के सदमे में हुई इस नेता की मौत-मचा कोहराम

बेटे का टिकट कटने के सदमे में हुई इस नेता की मौत-मचा कोहराम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतर रहे राजनीतिक दलों की ओर से किए गए टिकट वितरण को लेकर नेताओं में विरोध उत्पन्न हो रहा है। लेकिन नेताओं के भीतर टिकट वितरण को लेकर पैदा हुआ असंतोष और टिकट का कटना अब जानलेवा भी बनने लगा है। बेटे का टिकट कटने के बाद सदमे में आए पूर्व मंत्री एवं छह बार के विधायक रहे समाजवादी पार्टी के नेता का निधन हो गया है।

सोमवार को पूर्व मंत्री एवं 6 बार से विधायक रहे समाजवादी पार्टी के नेता राजा राजीव कुमार सिंह का राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया है। परिवार वालों का कहना है कि समाजवादी पार्टी के नेता राजा राजीव कुमार सिंह अपने बेटे रितेश सिंह के लिए समाजवादी पार्टी के नेतृत्व से विधानसभा चुनाव का टिकट मांग रहे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी की ओर से राजा राजीव कुमार सिंह के बेटे रितेश सिंह का टिकट काट दिया गया था, जिसके चलते शनिवार को टिकट कटने से सदमे में पहुंचे राजा राजीव कुमार को हार्ट अटैक आया और परिवार के लोग उन्हें आनन-फानन में राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया। सोमवार को राजा राजीव कुमार सिंह की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राजा राजीव कुमार सिंह के बेटे रितेश सिंह बाराबंकी जनपद की दरियाबाद विधानसभा सीट से अपने लिए टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन समाजवादी पार्टी ने उन्हे टिकट देने के बजाय किसी अन्य को अपना उम्मीदवार बना दिया। राजा राजीव कुमार सिंह की मौत से समर्थकों एवं परिवारजनों में भारी शोक का माहौल व्याप्त हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top