गांवों की दशा खराब-इलाज के अभाव में हो रही है मौत-प्रियंका

गांवों की दशा खराब-इलाज के अभाव में हो रही है मौत-प्रियंका

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर लोग बड़ी संख्या में बीमार और मौत का शिकार हो रहे हैं। गांव में और भी अधिक दशा खराब है। लेकिन सरकार मौतों के आंकड़ों को छुपाने की कोशिशों में लगी हुई है। सरकार यदि पहले से समुचित प्रयास करती तो इतने बडे पैमाने पर लोगों को अपनी जान नही गंवानी पडती।

शनिवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में उपजे हालात सरकार से नियंत्रित नहीं हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों तक कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। जिससे लोग बडी संख्या में कोरोना की चपेट में आकर लगातार बीमार हो रहे हैं और इससे गांवों की दशा खराब हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना की जांच के लिए लोगों के टेस्ट नहीं हो रहे हैं। आज बीमार हुए लोगों को अस्पतालों में समय से इलाज नहीं मिल पा रहा है। इलाज के अभाव में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे लोगों की मौतों को सरकार की ओर से मामले पर पर्दा डालने के लिए इन मौतों को आंकड़ों में शामिल नहीं किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लोगों की निरंतर जा रही जान को देखकर भी नहीं समझ सकी और गांव में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के प्रयास नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार समुचित संसाधनों के साथ गांव में कोरोना को फैलने से रोक लेती तो यह भयावह होती नौबत कभी नहीं आती। उन्होंने कहा कि सरकार संसाधन बढाने के बदले सच्चाई पर पर्दा डालने के लिए बीमार लोगों के अलावा मौतों की संख्या के आंकड़ों में भी बाजीगरी कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए सरकार को तत्परता से काम करते हुए अस्पतालों में संसाधन और बीमार लोगों के लिए उपचार की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top