काउंटिंग को लेकर गठबंधन को प्रशासन पर विश्वास-बीजेपी पर नहीं यकीन

काउंटिंग को लेकर गठबंधन को प्रशासन पर विश्वास-बीजेपी पर नहीं यकीन

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में गठबंधन करके इलेक्शन लड़ रही समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने प्रशासन के ऊपर विश्वास जताते हुए कहा है कि उन्हें सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जरा भी यकीन नहीं है। बीजेपी के इशारे पर काउंटिंग के दौरान कुछ न कुछ गड़बड़ हो सकती है। गठबंधन नेताओं ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार काउंटिंग कराने की मांग उठाते हुए चेतावनी दी कि अगर जरा भी बेईमानी का प्रयास किया गया तो उसका जमकर विरोध किया जाएगा।

रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान के जिला मुख्यालय पर सिविल लाइन स्थित आवास पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा है कि आगामी 10 मार्च को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना में शामिल होने के लिए प्रत्याशियों के एजेंट सवेरे 6.00 बजे मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे। ऐसे हालातों में रात के समय उनका शहर के भीतर ठहरना आवश्यक है। उन्होंने कहा की एजेंटों के ठहाने की व्यवस्था के लिए गठबंधन नेताओं की ओर से मतगणना स्थल के आसपास के कई बैंकट हॉल तथा धर्मशालाएं बुक कराई गई थी। लेकिन प्रशासन की ओर से उनमें ताले लगवा दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि हमें जानकारी मिल रही है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी ऐसे कई बैंकट हॉल बुक किए गए हैं। लेकिन उन पर प्रशासन की ओर से ताला नहीं लगाया गया है और उन्हें बुक कराने की बाबत प्रशासन मौन है।

सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि मतगणना वाले दिन हजारों लोग जनपद के विभिन्न स्थानों से चलकर शहर के भीतर पहुंचेंगे। हालांकि गठबंधन की ओर से किसी भी तरह का लोगों से शहर पहुंचने का आह्वान नहीं किया गया है लेकिन जिन लोगों ने उम्मीदवारों को वोट दिए हैं उन्हें इस बात की जिज्ञासा रहेगी कि आखिर क्या परिणाम निकलता है उन्होंने कहा कि जनता उनके आह्वान पर नहीं बल्कि स्वयं के विवेक से शहर के भीतर आ रही है उन्होंने कहा कि मतगणना एजेंट के लिए बुक कराए गए वेंकट आलोक के भीतर ताला डालकर और धारा 144 लागू करते हुए गठबंधन नेताओं को संदेश देने की कोशिश की जा रही है

Next Story
epmty
epmty
Top