मुख्यमंत्री ने सदन में महिला MLA को फटकार लगाकर नीचे बैठाया और फिर..
पटना। मानसून सत्र की कार्यवाही के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष की ओर से किए गए हंगामा को देखकर बुरी तरह से भड़क मुख्य मंत्री ने महिला विधायक को फटकार लगाई और उन्हें चुप बैठने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के तेवर देखते ही विपक्ष के विधायक वेल में तख्तियां लहराने लगे।
बुधवार को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्ष के विधायक सदन के भीतर आरक्षण के समर्थन में वेल में पहुंचकर तख्तियां लहराने लगे।
स्पीकर नंदकिशोर यादव ने हंगामा कर रहे सभी सदस्यों को वेल से जाने की अपील की, लेकिन विपक्ष के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाने लगे।
इस बीच बुरी तरह से भड़क उठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मसौढ़ी विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की विधायक रेखा कुमारी को फटकार लगाते हुए कहा कि तुम महिला हो, समझती नहीं हो। हंगामा कर रहे लोगों ने ही महिलाओं को कभी आगे बढ़ने नहीं दिया है।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेताओं से कहा आप सबका हाय हाय, चुपचाप बैठ जाइए