प्रत्याशी ने वोटरों को बांटे सोने के सिक्के- बाद में निकले नकली

प्रत्याशी ने वोटरों को बांटे सोने के सिक्के- बाद में निकले नकली

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इसी के साथ कुछ राज्यों में स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। अक्सर देखा जाता है वोट अपने पक्ष में डलवाने के लिये प्रत्याशी द्वारा वोटरों को प्रलोभ दिया जाता है। एक ऐसा ही मामला तमिलनाडु से सामने आया है। प्रत्याशी द्वारा मतदान से एक दिन पहले सोने के सिक्के बांटे गये लेकिन बाद में देखा तो वह कुछ और ही निकले।

मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के अंबुर के वार्ड से पार्षद पद के लिये प्रत्याशी मणिमेगालाई दुरईपंडी निर्दलीय खडे हुए थे। यहां पर 19 फरवरी को मतदान होना था। इस चुनाव में अपनी आप को विजय बनाने के लिये प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर 18 फरवरी की रात्रि में पैकेट में कुछ सिक्कों को लेकर सघन चुनाव प्रचार करने के लिये निकल गये। प्रत्याशी और उनके पति ने मतदाताओं को सिक्के वितरित करते हुए कहा कि यह सिक्के सोने की है, इन्हें आप तोहफे के तौर पर रख लीजिये और अपना मत हमे ही दीजिये। इस दौरान उन्होंने वोटरों से कहा कि इनका सिक्का दो तीन बाद ही इस्तेमाल में लाना, जिससे चुनाव आयोग को इसका पता ना चल सके। मतदान होने के बाद जब कुछ मतदाताओं ने गिरवी या बेचने का इरादा बनाकर दुकान पर पहुंचे तो वह नकली निकल गये और वोटरों के नेताजी ने चूना लगा दिया। प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को सोने की पतली परत से लिपटे तांबे के सिक्के दिए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top