शुक्रवार सपा पर पड़ा भारी- इस बड़े नेता ने छोड़ी साइकिल की सवारी

शुक्रवार सपा पर पड़ा भारी- इस बड़े नेता ने छोड़ी साइकिल की सवारी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के बड़े नेता एवं पूर्व सांसद ने साइकिल से उतरते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। पूर्व सांसद के पिता एवं माता भी सांसद रह चुकी है।

शुक्रवार का दिन आज समाजवादी पार्टी के लिए भारी पड़ा है। दिन निकलते ही पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार किए जाने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने आज साइकिल से उतरने का एलान करते हुए समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे अपने इस्तीफे में रवि प्रकाश वर्मा ने कहा है कि जनपद खीरी में पार्टी की आंतरिक परिस्थितियों की वजह से मैं संगठन के लिए काम करने में असमर्थ हूं। इसलिए समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने वाले रवि प्रकाश वर्मा के पिता एवं उनकी माता उषा वर्मा सांसद रह चुकी है। खुद राज्यसभा सांसद रह चुके रवि प्रकाश वर्मा की बेटी पूर्वी वर्मा वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में थोड़े ही मतों से हार गई थी।

साइकिल से उतरकर प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देने वाले पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाते थे। समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने वाले पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा के अब कांग्रेस का हाथ थामने की चर्चाएं चल रही है। जानकारी मिल रही है कि वह आगामी 6 नवंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top