दो MLA पर दर्ज मुकदमा हटाने को लेकर BJP ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
नई दिल्ली। राजस्थान के भीलवाड़ा में भाजपा के दो विधायकों तथा 31 अन्य के ख़िलाफ़ धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस द्वारा दर्ज किया मुक़दमा को हटाने के लिए पार्टी ने प्रशासन को 72 घंटे का समय दिया है। इसके बाद पार्टी जिले भर में आंदोलन तथा भीलवाड़ा बंद का आह्वान करेगी।
भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में आज शाम को जिला कलेक्टर आशीष मोदी से मिला। इस दौरान जहाजपुर विधायक गोपी मीणा भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ,पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी तथा राजकुमार आंचलिया ने उनके समक्ष अपनी बात रखी तथा नेताओं के ख़िलाफ़ मुक़दमे को अनुचित बताया।
ग़ौरतलब है कि कोटडी से 11 अप्रैल को रवाना हुए भगवान चारभुजा नाथ की बारात शांति पूर्ण तरीक़े से निकल गयी उसके बात पुलिस के उपअधीक्षक हंसराज ने भाजपा के विधायक तथा जिलाध्यक्ष सहित 33 व्यक्तियों के ख़िलाफ़ ज़मानती धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया।
वार्ता