कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम का बड़ा दावा- मुसलमान भी पहले हिंदू ही थे
नई दिल्ली। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अपनी अलग पार्टी बनाने वाले राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि इस देश में हर कोई हिंदू के रूप में ही पैदा हुआ है, क्योंकि इस्लाम लगभग 1500 साल पहले उभरा। जबकि हिंदू धर्म अत्यंत प्राचीन है। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दोनों एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का होना बताया जा रहा है जो समय समय पर भारत में धर्म के ऐतिहासिक संदर्भ के बारे में बात करते हुए देखे और सुने जा सकते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में हिंदुत्व को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि भारत में हर कोई हिंदू के रूप में ही पैदा हुआ है। क्योंकि इस्लाम लगभग 1500 साल पहले उभरकर सामने आया था। जबकि हिंदू धर्म अत्यंत प्राचीन है। उन्होंने कहा कि कुछ मुसलमान बाहरी मूल से आए होंगे और मुगल सेना में उन्होंने सेवा की होगी। इसके बाद भारत में लोग हिंदू धर्म से इस्लाम में परिवर्तित हो गए।
अपने गृह राज्य कश्मीर का उदाहरण देते हुए गुलाम ने भी आजाद ने कहा है कि वहां पर देखा गया है कि जहां 600 साल पहले लोगों के इस्लाम में परिवर्तित होने से पहले वहां की आबादी मुख्य रूप से कश्मीरी पंडितों की ही थी। यह मुझे इस बात की पुष्टि करने के लिए प्रेरित करता है कि सभी आरंभ में हिंदू विरासत के साथ पैदा हुए हैं। चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, राजपूत, ब्राह्मण, दलित कश्मीर या गुर्जर हो। उन्होंने कहा है कि हम सभी इस मातृ भूमि का हिस्सा है और हमारी जडे इस भारत भूमि में है।