गठबंधन में उबाल-उम्मीदवारी में बदलाव को घेरा सपा जिला अध्यक्ष का आवास
मुजफ्फरनगर।पश्चिमी उत्तर प्रदेश की वीआईपी सीटों में शामिल हो चुकी सदर विधानसभा सीट पर गठबंधन की ओर से उम्मीदवार बनाए गए कैंडिडेट का विरोध थमता हुआ नहीं लग रहा है।सर्व समाज के लोगों ने उम्मीदवार में बदलाव की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के आवास का घेराव करते हुए जोरदार नारेबाजी की।
बुधवार को समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के सदर विधानसभा सीट के प्रत्याशी के नाम को लेकर शुरू हुआ विरोध आज भी जारी रहा। सर्व समाज के लोगों ने एक इकटठा होकर नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के साकेत स्थित आवास की तरफ कूच किया। नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के साकेत स्थित आवास पर पहुंचे सर्व समाज के लोगों ने गठबंधन उम्मीदवार के नाम का विरोध किया और समाजवादी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता एवं ब्राह्मण नेता राकेश शर्मा को टिकट दिए जाने की मांग को सपा जिलाध्यक्ष के सामने रखा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए नारेबाजी कर उम्मीदवारी में बदलाव की मांग कर रहे लोगों को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मानने से इंकार कर दिया और कहा कि यदि उम्मीदवारी के विरोध में पार्टी का कोई कार्यकर्ता शामिल है तो उसके खिलाफ पार्टी नियमों के मुताबिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उधर दूसरी ओर सर्वसमाज के लोगों का कहना है कि वह सदर विधानसभा सीट के मतदाता है और वही अपने प्रतिनिधि के तौर पर विधायक को जिताकर विधानसभा में भेजते हैं। लेकिन राजनीतिक दल हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए जबरदस्ती हमारे ऊपर उम्मीदवार थोपने में लगे हुए हैं। हमें ऐसे विधायक नहीं चाहिए जो विधानसभा के भीतर जाकर हमारे हितों की आवाज ना उठा सके।