विजयी जश्न मनाते हुए घर लौटे आंदोलनकारी किसान

विजयी जश्न मनाते हुए घर लौटे आंदोलनकारी किसान

श्रीगंगानगर। लगभग एक वर्ष तक निरंतर संघर्ष करने के पश्चात केंद्र सरकार द्वारा तीनों नए कृषि कानून वापिस ले लेने पर आंदोलन समाप्ति की घोषणा के तहत आंदोलनकारी किसान आज विजय जश्न मनाते हुए घरों को लौटे।

किसानों का हर जगह भव्य और जोशीला स्वागत किया गया। रास्ते में ट्रैक्टर रैलियां निकाली गईं। सैकड़ों की संख्या में किसानों का जत्था आज दोपहर बाद श्रीगंगानगर जिले में पहुंचा। किसानों का रास्ते में हर गांव में जबरदस्त स्वागत किया गया।

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 11 दिसंबर से घर वापसी की घोषणा किए जाने के मद्देनजर प्रदेश में जयपुर-नई दिल्ली हाईवे पर शाहजहांपुर बॉर्डर पर पिछले एक वर्ष से धरना दिए हुए किसान सामान समेटकर कल ही अपने घरों को रवाना होने लगे थे। शाहजहांपुर बॉर्डर पर धरने की अगुवाई श्रीगंगानगर जिले में किसानों के सबसे बड़े संगठन ग्रामीण मजदूर किसान समिति (जीकेएस) द्वारा की जा रही थी।

धरने में अनेक अन्य किसान संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य भी शामिल रहे।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top