क्षत्रिय महाकुंभ में बीजेपी को ठाकुरों ने कह दी राम राम
सहारनपुर। जनपद के नानौता में आयोजित किए गए क्षत्रिय महाकुंभ में पहुंचे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान आदि प्रांत के ठाकुर समाज के जिम्मेदार लोगों ने एक स्वर से भारतीय जनता पार्टी को राम-राम कहते हुए भाजपा को हराने वाली पार्टी को वोट दे लेने देने का ऐलान कर दिया है।
रविवार को सहारनपुर मुख्यालय से तकरीबन 22 किलोमीटर दूर नानौता में आयोजित किए गए क्षत्रिय महाकुंभ में शामिल होने के लिए जनपद सहारनपुर और आसपास के जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान आदि प्रांतों से भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के जिम्मेदार लोग शामिल होने के लिए पहुंचे।
क्षत्रिय महाकुंभ के संयोजक ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि आगामी 10 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मतदाताओं पर डोरे डालने के लिए सहारनपुर आ रहे हैं, उनका भी इलाज किया जाएगा। लेकिन योगी हमारे बाबा है उन्हें बचाया जाएगा।
क्षत्रिय महाकुंभ में शामिल हुई ठाकुर बिरादरी ने एक स्वर से भारतीय जनता पार्टी को हराने वाली पार्टी को वोट देने का ऐलान कर दिया।
ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि पूरे देश में ठाकुर बिरादरी भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करती है और जो भी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को हराने में सक्षम होगी, उसी के पक्ष में ठाकुर समाज द्वारा वोट किया जाएगा।
ट्रैक्टर ट्रालियो, गाड़ियों एवं बाइकों आदि में सवार होकर क्षत्रिय महाकुंभ में शामिल होने के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को आमंत्रित नहीं किया गया था। बल्कि समाज के हिसाब से आमंत्रित किए गए लोग ही क्षत्रिय महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता शशि बाला पुंडीर, बसपा से कैराना सीट के प्रत्याशी श्रीपाल राणा भी मंच पर पहुंचे। समाजवादी पार्टी के नेता कार्तिकेय राणा भी मंच पर दिखाई दिए। थाना भवन से शेर सिंह राणा भी कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन इन सभी की हैसियत किसी राजनेता की वजह ठाकुर समाज के सम्मानित व्यक्ति के तौर पर ही रही।
वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ठाकुर बिरादरी की अनदेखी की गई है।