तेलंगाना चुनाव BJP एवं BRS कार्यकर्ताओं में झडप- पुलिस ने खदेड़ा
हैदराबाद। विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के सामने इलेक्शन लड़ने के लिए उतरी भारतीय जनता पार्टी एवं भारत राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं के बीच वोटिंग को लेकर जोरदार झड़प हो गई है। पोलिंग स्टेशन पर मौजूद पुलिस ने हस्तक्षेप कर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे कार्यकर्ताओं को लाठी डंडे फटकार कर खदेड़ा है।
बृहस्पतिवार को तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर सवेरे 7:00 बजे शुरू हुआ मतदान लगातार आगे की तरफ बढ़ रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के अलावा पूर्व क्रिकेटर एवं जुबली हिल्स से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरूद्दीन एवं एआइएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने लाइन में लगकर मतदान किया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी मुख्यमंत्री कर के बेटे एवं मंत्री केटीआर तथा बेटी कविता ने भी लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
इस बीच नालगोंडा में जगतियल निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी एवं भारत राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं के बीच वोटिंग को लेकर कहा सुनी हो गई जो थोड़ी ही देर में झड़प में तब्दील हो गई। पोलिंग स्टेशन पर एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए कार्यकर्ताओं को देखकर दौडी पुलिस ने डंडे फटकारकर आपस में मारपीट कर रहे कार्यकर्ताओं को दूर तक खदेड़ा है।