तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने दिया इस्तीफा- लोकसभा स्पीकर से की मुलाकात

तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने दिया इस्तीफा- लोकसभा स्पीकर से की मुलाकात
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री निर्वाचित हुए रेवंत रेड्डी ने मल्काजगीरी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के लिए रेवंत रेड्डी ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है।

देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ मिजोरम एवं तेलंगाना में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान तेलंगाना से कांग्रेस के टिकट पर विधायक निर्वाचित होने के बाद राज्य में सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री चुने गए रेवंत रेड्डी ने अपनी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है।

तेलंगाना की मल्काजगीरी लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।इस दौरान उनके साथ कांग्रेस कन्वीनर एवं सांसद मानिकम टैगोर भी मौजूद रहे थे। रेवंत रेड्डी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में तेलंगाना के कोडांगल विधानसभा सीट से इलेक्शन जीता है और राज्य में कांग्रेस को बहुमत हासिल होने के बाद रेवंत रेड्डी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है।

epmty
epmty
Top