हक की आवाज उठाने को शिक्षकों ने प्रियंका को बोला थैंक यू

हक की आवाज उठाने को शिक्षकों ने प्रियंका को बोला थैंक यू

लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कोरोना काल के दौरान हुए पंचायत चुनाव के मतदान और वोटों के गिनती के समय ड्यूटी करते हुए अपनी जान गंवाने वाले शिक्षकों के हक की आवाज उठाने के लिए शिक्षकों की ओर से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को थैंक यू बोला है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात करने के लिए पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल की ओर से कोरोना काल के दौरान चुनाव ड्यूटी करते समय मारे गए शिक्षकों के हक की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव का धन्यवाद अदा किया है। प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशको, आंगनबाड़ी, आशा बहनों एवं रसोइयों के हितों की मांगों को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने रखा और मदद की मांग उठाई। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को बताया है कि उनकी पार्टी की ओर से शिक्षकों व कर्मचारियों की कई मांगों को लेकर जल्द ही घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशको, आंगनबाड़ी, आशा बहनों एवं रसोइयों के हितों को लेकर पूरी तरह से सजग और प्रतिबद्ध है।



Next Story
epmty
epmty
Top