अखिलेश पर तंज कर बोले राजभर- सपा से होगी तलाक, फिर होगी नए निकाह की बात

लखनऊ। सुभासपा अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव के नवरत्न कभी उन्हें अखिलेश यादव से मिलने नहीं देते। उन्होंने सपा से तलाक का बयान दे दिया है।
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा अभी सपा से गठंबधन चल रहा है लेकिन तलाक होगा। तलाक होने के बाद ही अगले निकाह की बात होगी। ओपी राजभर ने कहा कि वह अपने मुद्दों को लेकर बसपा से वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बहुत गोलबंदी होगी, बस देखते जाईये। ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव के नवरत्न कभी उन्हें अखिलेश यादव ने नहीं मिलने देते हैं, वो एसी रूमों में बैठकर फोन पर आजमगढ़ और रामपुर में वोट दिलवा रहे थे जबकि वह जमीन पर संघर्ष कर रहे थे।
Next Story
epmty
epmty