मौर्य का माया पर तंज- भ्रष्टाचार में खपाई जनता की गाढ़ी कमाई

मौर्य का माया पर तंज- भ्रष्टाचार में खपाई जनता की गाढ़ी कमाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई मूर्तियों और स्मारकों के बहाने भ्रष्टाचार में लुटाने वाली बसपा प्रमुख मायावती को कोरी बयानबाजी करने के बजाय प्रदेश का दौरा कर विकास देखना चाहिए।


काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि सत्ता में रहते हुए बसपा नेता ने सिर्फ दलितों, गरीबों को शोषण किया है। योगी सरकार ने साढ़े चार साल में प्रदेश की सूरत बदलने का काम किया है। आखिरी पायदान पर खड़े व्यसक्ति तक योगी सरकार ने योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए एक-एक वादे को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि जनता के साथ वादों की ठगी बसपा और सपा की सरकारों में होती थी। योगी सरकार डंके की चोट पर योजनाओं को जमीन पर उतार कर उसका शुभारंभ कर रही है। वादों की बाजीगरी करने वालों को विकास चुनावी वादे ही नजर आएंगे।

काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी सरकार ने कोरोना का जिस तरह से सफल मुकाबला किया है, उसकी तारीफ देश और दुनिया भर में हो रही है। कोविड काल में जनता के साथ सिर्फ योगी सरकार और भाजपा कार्यकर्ता ही खड़े थे। संकट के समय विपक्ष के नेताओं ने जनता को अकेला छोड़कर खुद को घर में बंदकर लिया था। योगी सरकार 15 करोड़ गरीबों, जरूरतमंदों को मुफ्त राशन वितरण कर रही है। मुश्किल वक्त में भी उद्योगों को चलाए रखकर लोगों को रोजगार से जोड़े रखा। उन्हों्ने कहा कि बिजली आपूर्ति हो या उद्योग या फिर मेट्रो परियोजना, एक्सहप्रेस वे और एयरपोर्ट हर क्षेत्र में विकास की नई इबारत भाजपा की सरकार ने लिखी है। जनता बसपा और सपा की सरकारों को देख चुकी है। बहन जी के पास कहने के लिए कुछ बचा नहीं है। इसलिए बिना कुछ देखे समझे और विचार किए बयानबाजी कर रही हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top