तंजीन फातमा नहीं लड़ेगी लोकसभा उपचुनाव- आजम ने किया प्रत्याशी का ऐलान
रामपुर। स्थानीय रामपुर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु समाजवादी पार्टी की ओर से अब आसिम रजा को अपना उम्मीदवार बनाया गया है जबकि इससे पहले समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी डॉ तंजीन फातमा का नाम तय होना माना जा रहा था। लेकिन आज पूर्व मंत्री आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में आसिम रजा के नाम का ऐलान कर तमाम किंतु परंतु पर विराम लगा दिया है।
सोमवार को पूर्व मंत्री आजम खान के करीबी आसिम रजा को समाजवादी पार्टी की ओर से रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए आसिम रजा रामपुर से समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष हैं। उम्मीदवार बनाने के बाद आज ही आसिम रजा की ओर से समाजवादी पार्टी के तौर पर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की ओर से आज नामांकन के आखिरी दिन ही आजमगढ़ में भी अपने प्रत्याशी के तौर पर धर्मेंद्र यादव के नाम का ऐलान किया है। उन्होंने भी आज ही अपना पर्चा दाखिल किया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2020 में करहल विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ और आजम खान ने रामपुर संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया था।
अब दोनों ही लोकसभा सीटों पर आगामी 23 चुनाव को उपचुनाव होना है। दोनों सीटों के नतीजे 26 जून को डिक्लेअर किए जाएंगे।