राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा सुभासपा में निकली तलवार-राजभर बोले यह बात

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा सुभासपा में निकली तलवार-राजभर बोले यह बात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही समाजवादी पार्टी और उसके साथ गठबंधन में शामिल रहे दलों के बीच बढ़ रही तनातनी एक दूसरे को चुनौती देने के कगार तक पहुंच गई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के मुखिया को चुनौती देते हुए कहा है कि वह इस चुनाव में अपने चाचा शिवपाल यादव का वोट विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार को दिलवाकर दिखाएं।

शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर की ओर से पार्टी नेताओं एवं पदाधिकारियों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई जा रही है। माना जा रहा है कि इस एमरजैंसी बैठक में समाजवादी पार्टी और अन्य दलों के साथ गठबंधन के मामले को लेकर आरपार का फैसला लिया जाएगा।

इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पिछले तकरीबन 2 महीने से लगातार उनकी और उनकी पार्टी की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हम भी गठबंधन में शामिल हुए दल के नेता हैं और रामपुर तथा आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में कई सभाएं की हैं।

सुभासपा मुखिया ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय बड़ी गलतफहमी का शिकार हैं। उनको केवल मुसलमान और यादव ही अपने चश्मे के भीतर से दिखाई देते हैं। ओमप्रकाश राजभर ने राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ बैठक में शामिल नहीं होने के सवाल पर कहा है कि हमें जब बुलाया ही नहीं गया था तो हम बैठक में शामिल किस प्रकार होते।

उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव अगर स्वयं को बड़ा नेता मानते हैं तो पहले अपने चाचा यानी शिवपाल सिंह यादव का वोट विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत को दिलाकर दिखाएं।

Next Story
epmty
epmty
Top