नहीं बनी गठबंधन की बात- दिए समय से पहले ही AAP ने किया कैंडिडेट का ऐलान

नहीं बनी गठबंधन की बात- दिए समय से पहले ही AAP ने किया कैंडिडेट का ऐलान

चंडीगढ़। हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ चल रही गठबंधन की बात के परवान नहीं चढ़ने पर दिए समय से पहले ही उम्मीदवार उतारने को उतावली हुई आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 20 उम्मीदवारों की इस सूची में राज्य की 20 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार डिक्लेअर किए गए हैं।


सोमवार को कांग्रेस के साथ गठबंधन करके हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा बना रही आम आदमी पार्टी की कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बात नहीं बन सकी है।


कई दिनों से चल रही अगर मगर और किंतु परंतु के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से आज 20 उम्मीदवार मैदान में उतारने का ऐलान किया गया है। जिसके चलते यह साफ हो गया है कि अब आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरकर इलेक्शन लड़ेगी। जानकारी मिल रही है कि आम आदमी पार्टी राज्य की सभी 90 सीटों के बजाय 50 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है।

epmty
epmty
Top