युवाओं से बातचीत कर बोले राहुल- सत्ता में आए तो रद्द करेंगे
बागपत। उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन सांसद राहुल गांधी ने युवाओं से बातचीत करने के बाद कहा है कि यदि उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आती है तो मौजूदा सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निवीर योजना को रद्द किया जाएगा।
बुधवार को बागपत पहुंची कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राष्ट्रीय लोकदल तथा आज़ाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अधिकारिक तौर पर शामिल हुए। जगह जगह भारत जोड़ो यात्रा का रालोद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। उत्साहित हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस दौरान युवाओं के साथ तकरीबन 25 मिनट तक पूरा दिल खोलकर इत्मीनान के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो मौजूदा मोदी सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निवीर योजना को रद्द किया जाएगा, क्योंकि यह योजना उनके विचार से युवाओं के हित में नहीं है। बुधवार को निकाली जाने वाली तकरीबन 48 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा आज जनपद शामली के एलम में रात्रि विश्राम करेगी। बृहस्पतिवार यानी 5 जनवरी को पलायन के मुद्दे को लेकर चर्चा में आए कैराना से यह यात्रा होकर गुजरेगी।