कांग्रेस मीडिया संयोजक पर कार्यवाही की तलवार- दर्ज हुई एफआईआर

कांग्रेस मीडिया संयोजक पर कार्यवाही की तलवार- दर्ज हुई एफआईआर

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के वीडियो ट्वीट को लेकर कांग्रेस के मीडिया संयोजक कार्यवाही के झमेले में फंस गए हैं। बीजेपी नेता की ओर से कांग्रेस मीडिया संयोजक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने पिछली 13 जनवरी को 3 सेकंड के वीडियो के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर एक ट्वीट किया था। भारतीय जनता पार्टी के नेता शैलेंद्र शर्मा का आरोप है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट किया गया वीडियो कूट रचित तरीके से बनाया गया है। वीडियो को एडिटेड करने के बाद ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता शैलेंद्र शर्मा ने अब इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार के खिलाफ थाने में तहरीर देकर धोखाधड़ी जालसाजी एवं आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस बीजेपी नेता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top