एमएलए पर लटकी कार्यवाही की तलवार- दलबदल कानून के तहत नोटिस जारी

एमएलए पर लटकी कार्यवाही की तलवार- दलबदल कानून के तहत नोटिस जारी

देहरादून। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल करते हुए विधानसभा में पहुंचे एमएलए के ऊपर अब दलबदल कानून के अंतर्गत कार्यवाही की तलवार लटक गई है। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को दल बदल कानून के अंतर्गत नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। जिसके लिए 3 सप्ताह का समय दिया गया है।

दरअसल हरिद्वार जनपद के पनियाला निवासी रविंद्र सिंह ने वर्ष 2022 की 26 मई को विधानसभा अध्यक्ष को अपनी याचिका देते हुए बताया था कि खानपुर विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए उमेश कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ा था। जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी और वह विधायक चुने गए थे। रविंद्र सिंह का आरोप है कि विधायक उत्तराखंड जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं जो दल बदल कानून का उल्लंघन है। याचिकाकर्ता का कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशी इलेक्शन जीतने के बाद किसी भी दल में शामिल नहीं हो सकता है। रविंद्र सिंह की इस याचिका पर अब विधानसभा ने विधायक उमेश कुमार को नोटिस जारी करते हुए 3 सप्ताह के भीतर उनका जवाब मांगा है। विधानसभा सचिव हेम चंद्र पंत ने इसकी पुष्टि की है।

Next Story
epmty
epmty
Top