ब्लाक प्रमुख की शपथ ग्रहण- ऋषिपाल राणा ने जताया आभार

ब्लाक प्रमुख की शपथ ग्रहण- ऋषिपाल राणा ने जताया आभार

सहारनपुर। नानौता ब्लाक निर्विरोध प्रमुख चुने जाने के क्रम में शपथ ग्रहण समारोह में चांदनी राणा पति ऋषिपाल राणा ने ब्लाक प्रमुख की शपथ ली है। इस दौरान कई विधायकों सहित वरिष्ठगण एवं सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।


मुख्य अतिथि गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह इनके अलावा देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण मौजूद रहे। इस दौरान ऋषिपाल राणा ने कहा कि आप सभी के सहयोग व अपार जनसमर्थन के फलस्वरुप हमेशा की तरह इस वर्ष 2021 में ब्लाक प्रमुख नानौता के पद पर जो निर्विरोध विजय प्राप्त हुई है। उसी क्रम में आज दिनांक 20 जुलाई 2021 को बहुत लोगों उपस्थिति में ब्लाक प्रमुख का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि अपनी सभी मेरे अपनो की गरिमामयी उपस्थिति का मैं आभार व्यक्त करता हूँ और आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आपके हर सुख दुःख में और हर समय आपको जब भी हमारी जरूरत होगी मैं हर संभव आप सब के लिए सदैव तत्पर रहूँगा।

कार्यक्रम में मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ भाजपा नेता देवव्रत त्यागी, भाजपा अल्पसंख्यक सभा मुज़फ्फरनगर के पूर्व जिलाध्यक्ष नफीस अहमद, भाजपा युवा नेता श्रीकांत राणा, राजपाल कॉपरेटिव बैंक चैयरमेन , पूर्व प्रमुख अनिल , बिजेंद्र चौधरी , प्रमोद राणा , डीसीडीएफ चैयरमेन कृष्ण पुंडीर , अभी सिंह डायरेक्टर , मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज राणा , जिला पंचायत सदस्य अरविन्द माजरा , उदयवीर , सतेंद्र राणा , जगवीर फौजी , शिव कुमार राणा काक्का , सुनील पुंडीर मंडल अध्यक्ष देहरादून एंव सचिन त्यागी देहरादून आदि भी शामिल रहे।






Next Story
epmty
epmty
Top