स्वामी के दफ्तर में तोड़फोड़ फायरिंग- कार्यकर्ताओं का थाने पर हंगामा

स्वामी के दफ्तर में तोड़फोड़ फायरिंग- कार्यकर्ताओं का थाने पर हंगामा

कुशीनगर। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के लोकसभा सभा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य के कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के दफ्तर पर अराजक तत्वों द्वारा धावा बोलते हुए वहां पर तोड़फोड़ की गई। इस बवाल से दफ्तर में भगदड़ मच गई। आरोप है कि तोड़फोड़ के दौरान फायरिंग भी की गई। इससे नाराज हुए कार्यकर्ताओं ने रात में ही थाने पहुंच तहरीर देते हुए कार्यवाही की डिमांड की। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जोरदार नोकझोंक भी हुई है।

लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत कुशीनगर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा कसाया स्थित दफ्तर पर बृहस्पतिवार की देर रात अचानक अराजक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ से दफ्तर में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। कार्यालय प्रभारी के अनुसार बृहस्पतिवार की रात एक कार तथा बाइक पर सवार होकर तकरीबन 10 लोग दफ्तर पर पहुंचे और फायरिंग करते हुए दफ्तर में तोड़फोड़ करने लगे।

इस दौरान दफ्तर के आसपास खड़ी गाड़ियों को भी तोड़फोड़ करते हुए उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद तोड़फोड़ करने वाले लोग जान से मारने की धमकी देते हुए दफ्तर से चले गए।। इस घटना गुस्सायें कार्यकर्ताओं ने रात में ही थाने पहुंचकर हंगामा किया और तोड़फोड़ करके फरार हुए लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ नोक झोंक भी हुई है। घटना को लेकर कसाया थानेदार गिरिजेश उपाध्याय ने कहा है कि दफ्तर में तोड़फोड़ का मामला उनके संज्ञान में आया है। मौके से सीसीटीवी फुटेज लेकर तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top