स्वामी प्रसाद का फिर विवादित बयान- बोला चार हाथ वाली लक्ष्मी....

स्वामी प्रसाद का फिर विवादित बयान- बोला चार हाथ वाली लक्ष्मी....

लखनऊ। संचार माध्यमों में सुर्खियां पाने को बेताब रहने वाले पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विवादित बयान देते हुए इस बार माता लक्ष्मी को विवादों के घेरे में लिया है। सुर्खियां पाने के लिए एक्स पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा है चार हाथ, आठ हाथ, 20 हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ है, ऐसे हालातो में चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?

सोमवार को जब समूचा विश्व पांच दिवसीय दीपावली पर्व के गोवर्धन पूजा के त्यौहार को मना रहा है तो पर्व की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव के मौके पर अपनी पत्नी की पूजा एवं सम्मान करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चों के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्र वाली नाक के साथ एक सिर, एक पेट तथा पीठ होती है।

चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ है तो चार हाथ वाली लक्ष्मी किस प्रकार पैदा हो सकती है? स्वामी प्रसाद का कहना है कि यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपनी घरवाली की पूजा करते हुए उसका सम्मान करें। क्योंकि वह सही मायने में देवी है, वह आपके घर परिवार का पालन पोषण, सुख समृद्धि, खान-पान एवं देखभाल की जिम्मेदारी निष्ठा के साथ निभाती है।

रामचरितमानस को लेकर अदालत की झिडकियां झेलने वाले स्वामी प्रसाद की अकल अभी तक ठिकाने नहीं आई है। रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद ने कहा था कि कई करोड़ लोग रामचरितमानस को नहीं पढ़ते हैं । यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है, सरकार को रामचरितमानस के आपत्तिजनक हटाते हुए इस पूरी पुस्तक को ही प्रतिबंधित कर देना चाहिए।स्वामी प्रसाद की इस टिप्पणी को लेकर अदालत भी उसे लताड़ लग चुकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top