स्वामी प्रसाद का जागा ज्ञान- हिंदू शब्द का मतलब बताया चोर नीच और..
हरदोई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व भगवाधारी स्वामी प्रसाद मौर्य का आज फिर ज्ञान जाग उठा है। हिंदू धर्म को धर्म नहीं मानने वाले ज्ञानीजन स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू शब्द का मतलब फारसी में चोर एवं नीच होना बताया है। उनके त्रिनेत्रों ने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोगों को देशद्रोही माना है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व भगवाधारी स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने भीतरी ज्ञान को उजागर करते हुए बताया है कि हिंदू फारसी शब्द है, जिसका मतलब चोर, नीच एवं अधर्मी है। तो हम हिंदू को कैसे धर्म मान सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि हम जिस हिंदू को धर्म मान रहे हैं वह धर्म है ही नहीं। अगर हिंदू धर्म होता तो सबको बराबर का दर्जा दिया जाता। उन्होंने कहा है कि हिंदू राष्ट्र की मांग पूरी तरह से संविधान विरोधी है और इस तरह की मांग उठाने वाले एकदम देशद्रोही है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य की सत्ताा में बैठे लोग भारतीय संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। आरक्षण को खत्म करने के निरंतर प्रयास करते हुए सरकार द्वारा युवाओं का हक मारा जा रहा है। युवाओं के हाथ में रोजगार नहीं देकर देश के सरकारी संस्थान अदानी एवं अंबानी जैसे उद्योगपतियों के हाथ में थमाऐ जा रहे हैं।