स्वामी प्रसाद फिर होंगे भगवाधारी- बीजेपी में होगा कमबैक!
बदायूं। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनकर रामचरितमानस की चौपाईयों पर अंगुली उठाते हुए हिंदू मंदिरों को बौद्ध मठ बताने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फिर से भगवा चोला पहनकर भारतीय जनता पार्टी में कम बैक करते हुए दिखाई देंगे। उनकी बेटी बीजेपी सांसद ने कहा है कि वह अपने पिता को एक बार फिर से पार्टी में लाने का प्रयास करेंगी। बदायूं से भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य ने 1 न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि यदि भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें दिशा निर्देश प्राप्त होते हैं तो वह अपने पिता यानी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को एक बार फिर से बीजेपी में लाने का प्रयास करेंगी।
बीजेपी सांसद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की ओर से उन्हें जो भी दायित्व सौंपा गया है उसे पूरी गंभीरता के साथ उन्होंने पूरा किया है। संघमित्रा मौर्य ने कहा है कि उनकी पिता के साथ पारिवारिक दूरियां कतई नहीं है, हालांकि राजनीतिक दूरियां पिता और बेटी के बीच विचारों को लेकर बनी हुई है। बीजेपी सांसद ने कहा है कि कौन ऐसा चाहेगा कि एक पिता और उसकी बेटी के बीच दूरियां बनी रहे। उन्होंने कहा है कि राजनैतिक दूरियों की वजह से मेरे पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को मेरे कारण और मुझे अपने पिता की वजह से तरह-तरह के कटाक्ष सुनने पड़ते हैं।उन्होंने कहा है कि वह पूरे परिवार को आपस में जोड़ते हुए साथ लेकर चलना चाहती है।