साइकिल से उतरे स्वामी प्रसाद- मौर्य ने लांच की अपनी पार्टी

साइकिल से उतरे स्वामी प्रसाद- मौर्य ने लांच की अपनी पार्टी

लखनऊ। सनातन एवं हिंदू देवी देवताओं को लेकर मुखर रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने साइकिल की सवारी छोड़ते हुए उसकी रफ्तार को डांवाडोल कर दिया है। अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी से पूरी तरह किनारा करते हुए मौर्य ने अपनी अलग पार्टी की लॉन्चिंग का ऐलान किया है।

सोमवार को पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से किनारा करते हुए खुद को समाजवादी पार्टी से पूरी तरह अलग कर लिया है।

सनातन एवं हिंदू देवी देवताओं को लेकर पूरी तरह से मुखर रहने वाले पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब अपनी नई पार्टी का गठन करते हुए उसके नाम का ऐलान किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से निर्मित की गई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा गया है।

सोमवार को स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लांचिंग की गई राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का झंडा लॉन्च कर दिया गया है। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब इसी महीने की 22 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक रैली का आयोजन कर उसके संबोधन का ऐलान किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top