स्वामी प्रसाद का सपा से पूरी तरह किनारा- मौर्य ने MLC पद से भी दिया...
लखनऊ। समाजवादी पार्टी में रहते हुए अपनी अलग पार्टी बनाने वाले पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब समाजवादी पार्टी से पूरी तरह अपना पल्ला झाड़ लिया है। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले मौर्य ने अब समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। समाजवादी पार्टी को टाटा बाय-बाय कहने वाले मौर्य ने विधान परिषद में सदस्य का पद भी छोड़ दिया है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से पिछले दिनों इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज अखिलेश यादव से पूरी तरह अपना पल्ला छुड़ाते हुए समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से विधान परिषद के सभापति को भेजी गई चिट्ठी में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश निर्वाचित हुआ हूं।
क्योंकि मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है, इसलिए नैतिकता के आधार पर अब मैं विधान परिषद उत्तर प्रदेश की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद के सभापति से अपना इस्तीफा स्वीकार करने की गुजारिश की है।